गोपालगंज में बरौली के रतनसराय पूर्वी ढाला पर चार दुकानों का ताला तोड़ चोरी जांच में जुटी पुलिस
गोपालगंज के बरौली प्रखण्ड क्षेत्र के रतनसराय पूर्वी ढाला पर चार दुकानों का ताला तोड़कर चोरो ने नगद समेत लगभग तीन लाख की चोरी कर ली। घटना के सम्बंध में दुकानदारो ने बताया कि सभी शुक्रवार की रात में दुकान को बन्द कर घर चले गये जैसे ही सुबह में दुकान खोलने पहुचे तो दुकान का ताला टूटा हुआ था व अंदर समान बिखरा हुआ पड़ा था। वही काउंटर से पैसे गायब था। इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुच कर मामले की जांच में जुट गई।
बताया जा रहा है कि एक दुकान में लगाये गये सीसीटीवी कैमरे को भी सातीर चोरो ने तोड़ दिया व एलसीडी लेकर चले गये। चोरों ने सत्रुधान कुमार गुप्ता के मद्देशिया मिल्क पार्लर किराना दुकान से 2 लाख नगद व 50 हजार की समानों की चोरी कर ली। वही नागेंद्र प्रसाद के पान दुकान से पांच हजार की चोरी की तो उत्तम ठाकुर के सैलून की दुकान से दो हजार की चोरी कर ली। चोरो ने डॉक्टर के क्लिनिक तक को नही छोड़ा व डा उपेंद्र कुमार के क्लिनिक से कुछ समान व पैतालीस हजार रुपये नगद की चोरी कर ली।
खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी। इस मामले में फोन से बरौली थानाध्यक्ष से बात करने की कोशिश की गई लेकिन तकनीकी गड़बड़ी की वजह से बात नही हो सकी।