गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड में 174 शिक्षकों ने ली चहक की ट्रेनिंग, खेल खेल में बच्चों को पढ़ाएंगे
गोपालगंज: सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए शिक्षा विभाग ने चहक कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत जिले के प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और एक शिक्षक को प्रशिक्षित किया जा रहा। मंगलवार को पंचदेवरी बीआरसी पर शिक्षकों का पांच दिवसीय गैर आवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया। प्रशिक्षक दीपक मिश्र, छोटेलाल कुशवाहां आदि ने प्रशिक्षु शिक्षकों को चहक कार्यक्रम के उद्देश्य और कक्षा एक के बच्चों को अक्षर ज्ञान के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के तौर-तरीकों को बताया।
पंचदेवरी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जानकी कुमारी ने बताया कि प्रखंड के सभी प्रारंभिक विद्यालयों के 174 शिक्षकों को एक साथ तीन बैच में 10 ट्रेनरों ने प्रशिक्षण दिया है। प्रशिक्षु शिक्षक के रूप में प्रत्येक स्कूल के एचएम व एक शिक्षक शामिल थे। सभी शिक्षक प्रशिक्षित होने के बाद अपने स्कूल में बच्चों को चाहत गतिविधि से शिक्षा देने का काम करेंगे।
बता दें कि चहक कार्यक्रम मूल रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों से आकर पहली कक्षा में नामांकन कराने वाले बच्चों के शैक्षणिक आधार को मजबूत करने के लिए चलाया गया है। प्री-प्राइमरी से आने वाले इन बच्चों को अंक गणना और अक्षर ज्ञान के साथ उनकी बौद्धिक क्षमता को मजबूत किया जाएगा। नई शिक्षा नीति और शिक्षा के अधिकार कानून के तहत यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए सभी केंद्रों पर मास्टर ट्रेनर और मेंटर की प्रतिनियुक्ति की गई है।