गोपालगंज उत्पाद विभाग ने 1008 पीस टेट्रा पैक शराब के साथ कार किया जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट के पास उत्पाद विभाग की पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी इसी दौरान एक कार से 21 कार्टून मैं रखा 1008 पीस टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए एक कार को जब्त कर लिया। इस कार्रवाई में उत्पाद पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि उत्पाद की एक टीम उत्पाद निरीक्षक प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में बलथरी चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रही एक कार को रोक कर जब तलाशी ली गई। तो 21 कार्टून मैं छुपा कर रखा 1008 पीस 8 पीएम टेट्रा पैक शराब बरामद की गई। उत्पाद पुलिस ने तत्काल कार को जब्त करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर पटना जिला के दीघा थाना क्षेत्र के दीघा पाटीपुर गणेश लाल रोड के कुंदन कुमार बताया जा रहा है। वही उत्पाद पुलिस ने तस्कर के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।