गोपालगंज: पुलिस ने चलाया शराब के विरुद्ध विशेष अभियान, 10 लीटर शराब बरामद, 5 गिरफ्तार
गोपालगंज: विजयीपुर पुलिस ने शराब की विशेष छापेमारी में मंगलवार की देर शाम खापे टोला सरुपाई मुसहर टोली में पुआल में छिपाकर रखे दो अलग-अलग 5 लीटर के सफेद गैलन को बरामद किया है। बरामद गैलन की तलाशी के दौरान गैलन से देशी शराब मिला। थानाध्यक्ष ने मद्य निषेध उत्पाद के अंतर्गत कैलाश मंडल के विरुद्ध शराब रखने एवं बेचने के जूर्म में प्राथमिकी कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस ने बताया कि पुलिस की गाड़ी देखते ही कैलाश मंडल अपने घर के सामने रखें पुआल मैं दो गैलन शराब छुपा कर फरार हो गया। जिसकी तलाश के लिए छापेमारी चल रही है।
वहीं दूसरी ओर विजयीपुर पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 5 शराबियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सभी शराबियों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजयीपुर में मेडिकल चेकअप कराया गया। जहां शराब पीने की पुष्टि होने पर सभी को पुलिस अभिरक्षा में गोपालगंज न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार शराबियों में देवरिया के बरियारपुर थाना क्षेत्र के पाखोभींडा गांव के राजेंद्र चौहान और पप्पू चौहान है। वह स्थानीय थाना विजयीपुर के चैनपुर गांव का सुदामा प्रजापति, शितलपुर गांव का गिरीश राम तथा सुनील राम शामिल है। पुलिस ने पांचो शराबी ऊपर प्राथमिकी करने के बाद गोपालगंज न्यायालय भेज दिया।