गोपालगंज: सीएसपी संचालक को मारपीट कर किया घायल, छीने 60 हजार रुपये, प्राथमिकी हुई दर्ज
गोपालगंज: कटेया थाना क्षेत्र के भागीपट्टी धुसा पुल के समीप सीएसपी संचालक को मारपीट कर घायल करने के साथ ही 60 हजार रुपये छीन लेने का मामला प्रकाश में आया है।
इस मामले में थाना क्षेत्र के अमेया निवासी राजीव यादव ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि मेरा भाई अनीश कुमार यादव सीएसपी चलाकर मेरे पिताजी को भागीपट्टी समउर पहुंचा कर वापस लौट रहा था। वह ज्यों ही भागीपट्टी धुसा पुल के समीप पहुंचा वहां पहले से घात लगाए भागीपट्टी झील निवासी जितेंद्र सिंह सहित चार नामजद एवं चार अज्ञात लोग मेरे भाई को रोक दिए। गाली गलौज देते हुए लोहे के रॉड से जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिए। साथ ही मेरे भाई के गले से सोने का चेन, तीन अंगूठी एवं नगद 60 हजार रुपये छीन लिए। रास्ते से आने जाने वाले कुछ लोग पहुंचे तो मेरे भाई की जान बची। जिसके बाद मुझे इस घटना की सूचना मिली तो मैं इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कटेया लाया। जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। मेरे भाई का इलाज गोरखपुर मेडिकल कालेज में चल रहा है।जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
वहीं पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।