गोपालगंज: उत्तर प्रदेश से मवेशियों से लदा ट्रक विजयीपुर-पगरा मुख्य पथ पर बरामद, ट्रक चालक फ़रार
गोपालगंज: विजयीपुर-पगरा मुख्य मार्ग पर पुरौना गांव के पास पशुओं से भरी हुई एक ट्रक को पकड़ा गया जिसमें 20 पशुओं को लादकर तस्करी के लिए ले जाए जा रहे थे। तभी ग्रामीणों की सूचना के पर पुलिस ने इस ट्रक को पकड़ लिया। जब ट्रक की तलाशी ली गयी तो उसको 20 मवेशी मिले हैं। इनमें से दो गायों की मौत हो गयी थी। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर पशुओं को आस-पास के ग्रामीणों को जिम्मेनामा पर दे दिया। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही तस्कर फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी के देवरिया की ओर से बिहार बार्डर पर पगरा पुलिस चेकपोस्ट पारकर विजयीपुर थाना की ओर ट्रक आगे बढ़ती चली जा रही थी। पगरा-विजयीपुर रोड पर पुरैना गांव के समीप जाते-जाते ट्रक का एक्शल टूट गया और ट्रक सड़क से नीचे उतर गई।आनन-फानन में पशु तस्कर उसी गांव के एक जेसीबी मालिक के घर जाकर मोटी रकम की बात कर ट्रक को सीवान तक पहुंचाने की बात करने लगा। तब तक कुछ ग्रामीणों ने ट्रक पर चढ़ कर देखा और शोर मचाया कि इसमें मवेशी लदीं हुई है। शोर सुनते ही मौका पाकर पशु तस्कर चालक को लेकर फरार हो गए। सुचना पाकर मौके पर पहुंची विजयीपुर पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से ट्रक जब्त कर लिया गया। ग्रामीणों और पुलिस बल के द्वारा ट्रक की तलाशी ली गई जिसमें दो दर्जन गाय बछड़े लदे हुए थे। जिसमें दो गाय की मौत हो गई थी। पुलिस द्वारा जेसीबी मशीन से गढ्ढा खोदवा कर दोनों गायों को दफना दिया गया तथा शेष गायों को ग्रामीणों से आधार कार्ड लेकर देखभाल करने एवं रख-रखाव हेतु दे दिया गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर पशुक्रूरता अधिनियम के तहत अज्ञात पशु तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन प्रारंभ कर दिया है।