गोपालगंज

गोपालगंज: पुलिस पदाधिकारी ने पेश की मिसाल, बुजुर्ग महिला को गोद मे उठाकर पहुचाया मतदान केंद्र

गोपालगंज के विजयीपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। चुनाव के दौरान अलग-अलग रंग देखने को मिला। यहां एक बूथ पर पुलिस के एएसआई के द्वारा भी बुजुर्ग महिला मतदाताओं को वोट दिलाने के लिए सार्थक प्रयास करते हुए देखा गया। यहां पर एक एएसआई के द्वारा एक बुजुर्ग महिला प्रत्याशी को अपने गोद में उठाकर मतदान कराने के लिए मतदान केंद्र लाया गया और यहां पर उसको मतदान की प्रक्रिया पूरा कर मतदान भी दिलाया गया। एएसआई का नाम अनिल कुमार तिवारी है। वे आरा के रहने वाले हैं। उनकी ड्यूटी विजयीपुर पंचायत राम लगाई गई थी। राजकीय मध्य विद्यालय विजयीपुर में उनकी ड्यूटी थी।

अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि उनकी एक बुजुर्ग महिला मतदान करने के लिए पैदल चलकर आ रही थी। उन्हें काफी परेशानी था। वह चलने में असमर्थ थी। एसपी आनंद कुमार ने बताया कि बुजुर्ग महिला प्रत्याशी को मतदान केंद्र से पहले ही गोद में उठा लिया। और उसे मतदान केंद्र के अंदर लेकर गए। सारी प्रक्रिया पूरा करने के बाद उन्हें मतदान दिलाया। और फिर वापस उन्हें छोड़ दिया गया। आनंद कुमार ने बताया कि पुलिस पब्लिक फ्रेंडली के तहत पुलिस काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मतदान सम्पन्न कराने को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी की गई है। और सभी ड्यूटी पर जवान तैनात पुलिस अधिकारियों और सिपाहियों को निर्देश दिया गया है कि वे बेहतर और अच्छे माहौल में मतदान कराए। जिसकी झलक इस एएसआई में भी देखने को मिली। और ऐसा अनिल कुमार तिवारी के इस कार्य की हर कोई प्रशंसा कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!