गोपालगंज: काम कर घर लौट रहे युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
गोपालगंज में एक युवक की संदिग्ध स्थिति में एनएच किनारे लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। वहीं परिजन हत्या कर शव को फेंके जाने का आरोप लगा रहे हैं। घटना मांझागढ़ थाना क्षेत्र के छवहीं गांव की है। मृतक युवक का नाम नागेंद्र पटेल, जो मांझागढ़ थाने के भैंसहीं गांव निवासी स्व. पारस कुर्मी का 45 वर्षीय पुत्र बताया जाता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
परिजनों के मुताबिक मृतक जिला मुख्यालय के मौनिया चौक स्थित एक प्लास्टिक की दुकान में काम करता था। सोमवार की रात में दुकान से अपने साथी के साथ घर के लिए निकला, लेकिन वह घर नहीं पहुंच सका। आज मंगलवार की सुबह एनएच-27 किनारे पुलिया के नीचे पानी में शव मिला। परिजनों ने इसकी सूचना मांझागढ़ थाने की पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराई।
परिजनों का आरोप है कि मृतक के साथ जो व्यक्ति था, वह फरार है। वहीं घटनास्थल पर चार लोगों के पुराने चप्पल मिले हैं, जिससे हत्या कर फेंक जाने की आशंका जताई जा रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मामला साफ हो जायेगा कि हत्या है या फिर हादसा।
मामले में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि परिजनों की ओर से लिखित शिकायत थाने पर नहीं दी गयी है। पुलिस एक-एक बिंदु पर जांच कर रही है। टेक्निकल सेल की मदद से मृतक के कॉल का सीडीआर निकालकर जांच की जा रही है।