गोपालगंज: पंचदेवरी में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करेंगे डिप्टी सीएम, तैयारी में जुटी प्रशासन
गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड के खालगांव पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव करेंगे। उनके आने की खबर को लेकर पूरा प्रशासनिक महकमा एलर्ट मोड में हो गया है। शुक्रवार को पंचदेवरी में जहां रेलवे स्टेशन पर काम चल रहा था। वही प्रखंड अंचल के लंबित मामलों का निपटारा युद्ध स्तर पर प्रशासनिक महकमा करने में लगा हुआ था।
उक्त बातों की जानकारी देते हुए पंचदेवरी बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि खालगांव पंचायत में बने नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव करेंगे। इसकी सूचना जिला मुख्यालय से पत्र के माध्यम से प्राप्त हुआ है। जिसको लेकर साफ सफाई व व्यवस्था चुस्त दुरुस्त किया जा रहा है। वही डिप्टी सीएम की आने की खबर के बाद राजद कार्यकर्ताओं में भी खुशी की लहर देखी गई। डिप्टी सीएम के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं ने पूरी तैयारी की है।
शिक्षाविदों ने कहा कि डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार तेजस्वी प्रसाद यादव पंचदेवरी की धरती पर आएंगे। ऐसे में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क संबंधी कई घोषणाएं भी कर सकते हैं। बता दें कि पंचदेवरी के युवाओं ने कई वर्षों से जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की स्थापना को लेकर अभियान चला रहे हैं। ऐसे में डिप्टी सीएम के पास ही स्वास्थ्य विभाग का प्रभार भी है। लोगों का मानना है कि इस बार मेडिकल कॉलेज की घोषणा करेंगे।