गोपालगंज: पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन पर खड़े सवारी गाड़ी से 48 बोतल अंग्रेजी शराब हुआ बरामद
गोपालगंज: पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन पर संयुक्त रुप से आरपीएफ और जीआरपी द्वारा स्टेशन परिसर की निगरानी की जा रही थी। उसी दौरान सवारी गाड़ी संख्या 05166 कप्तानगंज – थावे प्लेटफार्म नम्बर एक पर आकर रुकी।
आरपीएफ उप निरीक्षक अबू फरहान गफ्फार ने बताया कि आरपीएफ और जीआरपी द्वारा संयुक्त रूप से बोगी की जांच की रही थी।जांच के दौरान शौचालय के पास से लावारिस हालत में एक लाल रंग का बैग बरामद किया गया। बैग की तलाशी लेने पर 48 बोतल रॉयल स्टेज शराब बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि बरामद शराब को जीआरपी को सुपुर्द कर दिया गया। जहॉ अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। बोगी तलासी के दौरान रणबीर राम सहित आरपीएफ और जीआरपी पुलिस मौजूद थी।