गोपालगंज कौशल दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन, आईटीआई के छात्रों को किया गया सम्मानित
आज दिनांक 17 सितंबर दिन शनिवार को पूरे देश मे प्रथम कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया । जिसकी शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया । प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं को ‘स्किलिंग, रीस्किलिंग और अपस्किलिंग’ का मंत्र दिया ।
इसी क्रम में गोपालगंज शहर स्थित सर्वोदय आईटीआई में भी दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, प्रबंधक बिहार राज्य खाद्य निगम व उद्योगपति शामिल हुए।सभी अतिथियों ने सफल छात्रों को पुरस्कार एवम उनके प्रमाण पत्र को दिया ।
आईटीआई संस्थान के निदेशक संजीत कुमार ने बताया कि पूरे देश मे पहली बार दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया है । इसी क्रम में आज संस्थान में भी दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया है । संस्थान से मुकेश कुमार ने इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में 97 फीसदी अंक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है । वहीं इस समारोह में प्राचार्य सफी आलम अनुदेशक राजेश प्रसाद, दिनेश गोस्वामी , सिक्कू प्रसाद गुप्ता, प्रमोद मिश्रा,राकेश कुमार, दिवाकर कुमार कुशवाहा सहित सभी छात्र व कई विशिष्ट अतिथि शामिल हुए ।