गोपालगंज

गोपालगंज: राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में लगा हेल्थ कैम्प

गोपालगंज: कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में (आर०बी०एस०के) राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत चलन्त चिकित्सा दल के द्वारा बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

बता दें कि केन्द्र-प्रायोजित “समग्र शिक्षा योजना” के तहत राज्य के शैक्षणिक दृष्टि से पिछड़े पाँच सौ तीस प्रखंडों में कुल छः सौ चौतीस कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय है जिसमे गोपालगंज जिले के चौदह प्रखंडों में कुल बीस कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शिक्षा विभाग बिहार सरकार द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। इन विद्यालय में समाज के कमजोर वर्ग यथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं बी०पी०एल कार्डधारी समुदाय की दस वर्ष से ज्यादा आयुवर्ग की बालिकाएं आवासीय व्यवस्था के तक कक्षा आठ से बारह तक की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त करती हैं जिन्हें राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत स्वास्थ्य जाँच हेतु आच्छादित किये जाने की आवश्यकता है।

इस संबंध में स्वास्थ्य जांच के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के अपर कार्यपालक निदेशक के द्वारा सभी सिविल सर्जन को पत्र निर्गत कर (आर०बी०एस०के) राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत चलन्त चिकित्सा दलों द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकित बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य कार्ड संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक/छात्रावास के वार्डन को हस्तगत करने तथा बीमार पाए जाने पर संबंधित प्रखंड के स्वास्थ्य केन्द्र पर इनके समुचित इलाज करने हेतु आदेशित किया गया है। इसी क्रम में बुधवार को बैकुंठपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय हकाम में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में आर०बी०एस०के चलन्त चिकित्सा दल के डॉ० आफताब आलम और डॉ० ओमप्रकाश के द्वारा कुल तिरपन बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमे एक कान की बीमारी तथा चार दांत की बीमारी से ग्रसित मिली जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर एवं सदर अस्पताल गोपालगंज के लिए रेफरल कार्ड दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!