गोपालगंज: समायोजन को लेकर कार्यपालक सेवा संघ के अध्यक्ष ने दिया बैकुंठपुर विधायक को ज्ञापन
गोपालगंज: बिहार पंचायती राज कार्यपालक सेवा संघ गोपालगंज के जिला अध्यक्ष विकाश कुमार गिरी के नेतृत्व में जिले के कार्यपालक सहायक ने बैकुंठपुर विधानसभा के राजद विधायक प्रेम शंकर यादव को अपनी मांगों को लेकर रविवार को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में उनलोगों के द्वारा मांग की गई है की पंचायतों में कार्यरत कार्यपालक सहायक को निम्न वर्गीय लिपिक के पद पर समायोजन किया जाए। प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में कार्यरत कार्यपालक सहायक अल्प मानदेय पर वर्षो से अपनी सेवा करते आ रहे है। इस महँगाई के समय मे मानवीय जरूरतों को पूरा करना बहुत कठिन हो गया है। जिसको लेकर कार्यपालक सहायकों ने सरकार से समायोजन की मांग करते हुए विधायक को ज्ञापन दिया है।
ज्ञापन देने के दौरान भोरे प्रखण्ड अध्यक्ष राधेशयाम प्रसाद, सिधवलिया प्रखण्ड अध्यक्ष जुनैद आलम, दीपक ठाकुर, तारकेश्वर प्रसाद और अमित कुमार आदि कार्यपालक सहायक शामिल थे।