गोपालगंज: बरौली के प्रेमनगर आश्रम के समीप आखडा में पहलवानो ने दिखाई अपनी अपनी दाव व दम
गोपालगंज के बरौली प्रखण्ड क्षेत्र के प्रेम नगर आश्रम के समीप स्थित अखाड़े में पहलवानो ने अपनी अपनी दम व दाव दिखाई। वही इसको देखने के लिये काफी संख्या में लोग पहुचे हुए थे।
बता दे कि हर साल की भांति इस साल भी अन्नत चतुर्दशी के मेले के अगले दिन यहां कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होता है। इस साल भी शनिवार को मेला का आयोजन हुआ था। उसके अगले दिन रविवार को कुश्ति प्रतियोगिता हुई। जिसमें भाग लेने के लिये दिल्ली, नेपाल, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित अन्य स्थानों से पहलवान कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिये।
कुश्ती प्रतियोगिता के पहले ही राउंड में गोरखपुर के पहलवान छोटू ने भटनी के पहलवान दिनेश को पटखनी दे दिया। तो बरौली के पकड़िया के पहलवान राहुल यादव ने बलिया के राजेश पहलवान को एक ही दाव में पटक दिया तो। वही आलापुर के पहलवान अमन यादव ने देवरिया के पहलवान सोंनु को पटक दिया। अन्य पहलवानो ने एक दूसरे पर दांव व दम दिखा कर विजयी हुए तो। कई पहलवान बराबरी के ही मुकाबला निर्धारित समय रहते दिखाये। वही दूसरी तरफ हर दाव पेच पर लोग तालियां बजाते रहे व विजयी पहलवानो को पुरस्कृत किया गया।