गोपालगंज: गैस कटर से काटकर टाटा इंडीकैश एटीएम में रखा दो लाख पैतालीस हजार रुपए की चोरी
गोपालगंज के थावे थाना क्षेत्र के कबिलासपुर बाजार स्थित एटीएम का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों द्वारा देर रात दो लाख 45 हजार रुपए की चोरी कर ली गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी।
बताया जाता है की थावे थाने के कबिलासपुर बाजार पर स्थित नसीम अहमद के मकान में छह वर्षो से टाटा इंडीकैश बैक का एटीएम चल रहा था। जिसमे सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने एटीएम को गैस कटर से काटकर एटीएम में रखा दो लाख पैतालीस हजार रुपए की चोरी कर ली गई। एटीएम संचालक को मकान मालिक ने मंगलवार की सुबह सात बजे सूचना दी। एटीएम संचालक सूचना मिलने पर पहुंचे तो देखे की गैस कटर से काटकर एटीएम को पूरी तरह क्षति ग्रस्त कर दिया गया है तथा 2 लाख 45 हजार रुपये चोरी कर ली गई है। इसकी सूचना थावे थाने को दी गई। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। आसपास में लगी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जिसको लेकर एटीएम संचालक पश्चिमी चंपारण जिला के चौतरवा थाना के बेरीअरवा गांव के संतोष कुमार यादव ने थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। जो गोपालगंज जिला में एटीएम संचालक पद पर कार्यरत हैं।
वही दूसरी तरफ 12 मई को गोपलामठ स्थित भारतीय स्टेट बैंक की एटीएम का ताला तोड़कर 9 लाख 65 हजार रुपए की चोरी की गई थी।जिसमे अभी तक थावे पुलिस द्वारा कोई करवाई नही की गई है। थानाध्यक्ष मिथलेश प्रसाद सिंह ने बताया की पूरी घटना की जांच पड़ताल करते हुए आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। जल्द ही घटना में शामिल चोरों की पहचान कर ली जाएगी।
.