गोपालगंज

गोपालगंज: अनियंत्रित ट्रक ने दूसरे खड़े ट्रक में मारी जोरदार टक्कर, बाप के सामने बेटे ने तोड़ा दम

गोपालगंज में बरौली थाना क्षेत्र के बरौली थाना क्षेत्र के बड़ेया ओवर ब्रिज के समीप एनएच-27 पर एक अनियंत्रित ट्रक ने दूसरे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जबरदस्त था की ट्रक के परखच्चे उड़ गए। वहीं ट्रक ट्रक पर सवार ट्रक चालक एवं खलासी  पिता-पुत्र ट्रक में फ़स गए। जेसीबी की मदद से दोनों पिता-पुत्र को ट्रक से बाहार निकाला गया। लेकिन तब तक बेटे की दर्दनाक मौत हो गई थी  जबकि उसके पिता जख्मी हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर दिया वहीं घायल पिता को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। मृतक की पहचान जमील अहमद के बेटा मोहम्मद समीर के रूप में की गई।

दरअसघटना के बारे में बताया जाता है कि लखनऊ के दिलावर नगर निवासी बन्ने मियां के बेटा ट्रक चालक जमील अहमद अपने बेटा मोहम्मद समीर के साथ पूर्णिया से माल अनलोड कर वापस अपना घर दिलावरनगर लखनऊ जा रहा था। इसी बीच बरौली थाना क्षेत्र के बनकट ग़ांव के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से उसके ट्रक में जोरदार धक्का मार दिया और फरार हो गया। ट्रक में धक्का लगते ही ट्रक अनियंत्रित हो गया जिसे ट्रक में सवार जमील अहमद का बेटा मोहम्मद समीर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसका चालक पिता जमील अहमद जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया जबकि पुलिस को सूचना दे दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल अपने आँखों के सामने जवान बेटे की मौत को देख कर पिता सदमे में है।

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!