गोपालगंज में कटेया के बगही पिकेट परिसर में शुक्रवार को एक प्रेमी जोड़े की कराई गई शादी
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के बगही पिकेट परिसर में शुक्रवार को एक प्रेमी जोड़े की शादी कराई गई।
बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के खास बनकटा निवासी आजाद आलम का कटेया थाना क्षेत्र के मगहिया की एक युवती के साथ पिछले कुछ महीनों से प्रेम संबंध चल रहा था। इसी बीच युवक उसको ले जाने की फिराक में युवती के गांव पहुंच गया। जिसकी भनक परिजनों को लग गई।युवती के परिजन युवक को पकड़ कर इसकी सूचना बगही पिकेट पर दिए। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी जोड़े एवं उनके परिजनों को बगही पिकेट लाई।दोनों पक्षों के सहमति के बाद शुक्रवार की शाम पिकेट प्रभारी विनोद ठाकुर,पुलिस बल,जनप्रतिधि एवं परिजनों की मौजूदगी में पिकेट परिसर में ही मुस्लिम रीति रिवाज से दोनों की शादी कराई गई।वहीं शादी के बाद परिजन एवं पुलिसकर्मी वर वधु को एक दूसरे का सहारा बनने का आशीर्वाद दिया।
.