गोपालगंज: गोरखपुर-थावे और सिवान रेलखण्ड पर एक जोड़ी ट्रेन का परिचालन शनिवार से शुरू
गोपालगंज: पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे और सिवान रेलखण्ड पर एक जोड़ी दैनिक अनारक्षित ऐक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शनिवार से शुरू होगा।
रेल सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर -सिवान अनारक्षित गाड़ी संख्या 05036 गोरखपुर जंकशन से सुबह पांच बजकर तीस मिनट पर खुलेगी और कप्तानगंज छह बजकर तीस मिनट, थावे जंकशन नौ बजकर पांच मिनट और सिवान जंकशन दस बजकर बीस मिनट पर पहुचेगी। वहीं दूसरी तरफ सिवान-गोरखपुर अनारक्षित गाड़ी संख्या 05035 सिवान जंकशन से शाम को पांच बजकर 45 मिनट पर खुलेगी तथा थावे जंकशन छह बजकर 25 मिनट, कप्तानगंज आठ बजकर 45 मिनट और गोरखपुर जंकशन रात को दस बजकर दस मिनट पर पहुचेगी।
इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 तथा एस एल आर के दो कोच सहित कुल 14 कोच लगाये जायगे। इस रेलखंड पर नई गाड़ियों का परिचालन शुरू होने से लोगो मे खुशी है।
.