गोपालगंज में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया जाएगा आयोजन
गोपालगंज में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत में विकिल एक्ट, बिजली, बैंकिंग, श्रम विभाग के अलावा राजस्व, दीवानी तथा सुलहनीय पारिवारिक विवाद के मामलों का आपसी सुलह व समझौते के आधार पर निबटारा किया जाएगा।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शनिवार को सुबह 9 बजे से आयोजित इस लोक अदालत में पक्षकारों की उपस्थिति में वादों का निबटारा किया जाएगा। लोक अदालत में अधिक से अधिक वाद के निबटारे के लिए दो पीठ का गठन किया गया है। न्यायालय के ग्राउंड फ्लोर पर गठित किये गये पीठ। इस पीठ में सुलहनीय पारिवारिक विवाद के अलावा श्रम वाद तथा मांझा, बरौली, सिधवलिया एवं बैकुंठपुर के राजस्व वाद का निबटारा किया जाएगा। इस पीठ में सभी न्यायालयों में लंबित दीवानी वाद के अलावा पूर्व वाद एवं गोपालगंज, थावे, हथुआ, कुचायकोट, फुलवरिया, कटेया, भोरे, विजयीपुर तथा पंचदेवरी अंचल के राजस्व वाद का निबटारा किया जाएगा। इसकी जानकारी एडीजे सह प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार राकेश कुमार ने दी।
.