गोपालगंज

गोपालगंज के एक युवक ने अपनी जिंदगी में 9वी बार रक्तदान कर एक महिला मरीज की बचाई जान

गोपालगंज के 25 साल के एक युवक में रक्तदान कर किसी की जान बचाने की ऐसी ललक देखने को मिली की उस युवक ने अपनी जिंदगी में 9वी रक्तदान कर एक और महिला मरीज की जान बचाई। ब्लड चढ़ाने के बाद अब महिला की हालत खतरे से बाहर है। वही ब्लड डोनेट करने वाले युवक को पीड़ित परिजनों ने थैंक्स कहा।

जानकारी के मुताबिक ब्लड डोनेट करने वाले युवक का नाम अनस सलाम है। 25 वर्षीय अनस सलाम सदर प्रखंड के तकिया याकूब गांव का रहने वाला है। अनस सलाम के पिता ट्रांसपोर्टर हैं। अनस का अपना कोई रोजगार नहीं है। लेकिन अपने पिता और घर से मिलने वाले पॉकेट मनी को वह समाज सेवा में खर्च कर देता है।

दरअसल गोपालगंज के यादोपुर थानाक्षेत्र के बैरिया गांव की रहने वाली सुमन देवी का हिमोग्लोबिन लेवल 2.5 से भी कम हो गया था। जिन्हें गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिससे पीड़ित महिला की हालत नाजुक बनी हुई थी। पीड़ित के पति संतोष सहनी ने बताया की उनकी पत्नी का ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव है। जिन्हे तत्काल ब्लड की जरूरत है। परिजन हर तरफ से ब्लड अरेंज करने का जुगाड़ करने में नाकाम रहे। तब इसकी सूचना ब्लड डोनेशन कैंपेन चलाने वाले युवा व सामाजिक कार्यकर्ता अनस सलाम को मिली। अनस सदर अस्पताल में पहुंचकर सबसे पहले अपना ब्लड टेस्ट कराया और फिर पीड़ित सुमन देवी को अपना बी पॉजिटिव रक्तदान किया। जिसका ब्लड एक्सचेंज कर ब्लड बैंक के द्वारा पीड़ित महिला को ओ पॉजिटिव रक्त चढ़ाया गया। जिससे यादोपुर के बैरिया निवासी संतोष साह की पत्नी सुमन देवी की जान बचाई जा सकी। 25 वर्षीय अनस सलाम गोपालगंज में स्थानीय स्तर पर ब्लड डोनेट करने का मुहिम चला रहे हैं। उनके द्वारा जरूरतमंदों को ब्लड उपलब्ध करा कर उनके लिए रक्तदान कराया जाता है।

अनस के मुताबिक उसने अब तक 9 बार रक्तदान किया है। उसने कहा कि अगर आपको बेशकीमती जिंदगी मिली है तो उसका सदुपयोग करें। अनस ने कहा की यदि आपका ब्लड किसी को दान देकर उसकी उसे नई जिंदगी दी जा सके तो यह आपके लिए गर्व की बात होगी। इसी तर्ज पर अनस ने अभी तक नौ बार रक्तदान किया। उनके टीम के अन्य सदस्यों के द्वारा भी लगातार रक्तदान करने लोगो की जान बचाई जाति है।

गोपालगंज के रहने वाले आईएएस एलाइड अधिकारी और रेलवे में बड़े पद पर तैनात आईआरटीएस विजय कुमार ने अनस के इस जज्बे को सलाम किया है। उन्होंने कहा कि अनस जैसे युवाओं को आज समाज में कुछ बेहतर करने के लिए आगे आना चाहिए। जिससे समाज को एक नई दिशा मिल सके। पश्चिम बंगाल कैडर के आईएएस अधिकारी सुमित कुमार ने भी इस रक्तदाता को सलाम किया है। सुमित कुमार ने कहा कि वे गोपालगंज के रहने वाले हैं और उन्हें अनस सलाम जैसे युवाओं पर गर्व है।

ब्लड डोनेट करने के दौरान अनस सलाम के साथ उनके युवा साथी व सामाजिक कार्यकर्ता किशन कुमार, तौसीफ आलम, इरफान अली गुड्डू, इरफान हुसैन, परमानंद कुमार, इम्तियाज आलम, असगर अली और मनीष कुमार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!