गोपालगंज: आजादी के 75 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आरपीएफ द्वारा एकता दौड़ का किया गया आयोजन
गोपालगंज: देश की आजादी के 75 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रेलवे सुरक्षा बल वाराणसी मंडल द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत थावे जंक्शन पर मंगलवार को आरपीएफ द्वारा एकता दौड़ का आयोजन किया गया।
एकता दौड़ के माध्यम से रेलवे सुरक्षा बल की उपलब्धियों व आजादी के महत्व को प्रदर्शित किया जा रहा है। एकता दौड़ आरपीएफ द्वारा प्लेटफार्म नंबर तीन पर आयोजित किया गया।
आरपीएफ उप निरीक्षक अबु फरहान गफ़्फ़ार ने बताया कि एकता दौड़ में सहायक उप निरीक्षक आनंद मोहन सिंह, हेड कॉन्स्टेबल मधुसूदन मिश्र, रविन्द्र यादव, रामनारायण प्रसाद, कॉन्स्टेबल कमलेश प्रसाद गोंड और विनय कुमार सिंह आदि आरपीएफ बल द्वारा भाग लिया गया। साथ ही यात्रियों व जनमानस को एकता दौड़ के माध्यम से जागृत किया गया। इसके अलावे आरपीएफ द्वारा अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वच्छता अभियान, जल सेवा, विद्यालय में जागरूकता, बाइक रैली व पौधारोपण अभियान आदि कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके है।
.