गोपालगंज: बैकुंठपुर में गंडक नदी के तटवर्ती इलाके में शराब माफियाओं के विरुद्ध चला कांबिंग अभियान
गोपालगंज के बैकुंठपुर थाने के उसरी स्थित गंडक नदी के तटवर्ती इलाके में शराब माफियाओं के विरुद्ध कांबिंग अभियान चलाया गया। अभियान में गोपालगंज एवं पूर्वी चंपारण जिले की उत्पाद विभाग सहित स्थानीय थाने की पुलिस टीम शामिल थी।
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि गंडक नदी के तटवर्ती इलाके में सुबह से देर शाम तक अभियान चलाया गया। उसरी, करहान व बैरिया इलाके में चुलाई शराब निर्माण की कई भट्टियों को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान शराब निर्माण के उपकरण एवं अर्ध निर्मित चुलाई शराब को आग के हवाले कर दिया गया। अभियान के तहत पुलिस ने ड्रोन कैमरे की भी मदद ली। गंडक नदी के तटवर्ती इलाके में पूर्वी चंपारण की तरफ जाने के लिए रिवर पेट्रोलिंग की गई। पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र में भी शराब माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाया गया।
बैकुंठपुर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार राय ने बताया कि कांबिंग अभियान के तहत हजारों लीटर अर्ध निर्मित देसी चुलाई शराब मौके पर ही नष्ट कर दी गयी। वहीं, कांबिंग अभियान की भनक मिलते ही शराब निर्माण के धंधे से जुड़े माफिया दियारा छोड़कर फरार हो गए थे।