गोपालगंज

गोपालगंज डीएम एवं एसपी ने मोहर्रम एवं महावीरी झंडा को लेकर शांति शमिति का किया बैठक

गोपालगंज जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के द्वारा मोहर्रम एवं महावीरी झंडा के अवसर पर हथुआ अनुमण्डल अंतर्गत औघड़ दानी मंदिर परिसर में सभी अखाड़ों के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता,जन प्रतिनिधिगण, शांति समिति के सदस्यों सहित आम जन के साथ शांति समिति की बैठक की गयी।

बैठक में सर्वप्रथम हथुआ अनुमण्डल पदाधिकारी राकेश कुमार द्वारा सभी का स्वागत किया गया। तदोपरान्त ज़िला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के सम्बोधन से पूर्व ज़िला व अनुमण्डल स्तरीय पदाधिकारी द्वारा शांति समिति की बैठक को सम्बोधित किया गया।

उक्त बैठक के दौरान मौजूद जन प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं माननीय सदस्यों द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किये गए। इस दौरान सभी के द्वारा एकजुट होकर उक्त दोनों पर्वों को सौहार्द एवं शांतिपूर्वक ढंग से मनाने का संकल्प लिया गया। इस दौरान हथुआ अनुमण्डल अंतर्गत सभी प्रखंडो के सदस्यों द्वारा अपने विचार रखे गये।

जिला पदाधिकारी द्वारा बैठक में मौजूद सभी से शांतिपूर्ण एवं सौहार्द वातावरण में दोनों पर्वों को मनाने की अपील की गयी। उन्होंने कहा कि आज से बीस वर्ष पूर्व भी हम लोग पर्व मनाते थे। उस वक्त सादगी होती थी। लोगों में आपसी प्रेम भाव था। सभी लोग एक दूसरे के पर्वो में शामिल होते थे। पर्वों के दौरान आज जो हम अतिरिक्त पैसा लगाते है उसे विद्यालय व अस्पताल में लगाये। इस तरह से समाज की सूरत बदल जाएगी। गोपालगंज ज़िले से हमे इस नई परम्परा की शुरुआत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि डीजे का साउंड लेवल बहुत ज्यादा होता है जिसके कारण 50 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही उन्होंने कहा की हाई कोर्ट के द्वारा भी डीजे प्रतिबंधित किया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि पर्व मनाए। अच्छे से मनाए लेकिन सादगी से मनाए। जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखे। इस दौरान अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें।

बैठक को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि जुलूस को लेकर जो रुट निर्धारित किया गया है उसी का पालन करें। उन्होंने विशेषकर युवाओं से सोशल मीडिया का सावधानीपूर्वक इस्तेमाल करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि आपत्तिजनक पोस्ट के कारण कई बार गिरफ्तारियां की गयी है।सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल से माहौल बिगड़ता है। उनके द्वारा कहा गया कि व्हाट्सप ग्रुप पर भी पैनी नजर रखी जाएगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि कही भी कोई गड़बड़ी होगी दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

बैठक के उपरांत ज़िला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा हथुआ अनुमण्डल अंतर्गत सभी प्रखंडो के पदाधिकारी गण के साथ विधि व्यवस्था को लेकर बैठक की गयी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!