गोपालगंज के पंचदेवरी में हुई सडक दुर्घटना, 22 वर्षीय बाइक सवार युवक की हुई मौत
गोपालगंज जिला के पंचदेवरी प्रखण्ड के कटेया थाना अर्न्तगत जमुनहां हाई स्कूल के खेल के मैदान के सामने मिरगंज समउर मुख्य पथ पर अनियंत्रित बाइक की ट्रक में टकराने से एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान उचकागांव थाने के जमसढ़ी गांव
निवासी लालजी सिंह के 22 वर्षीय बेटे धीरज कुमार सिंह के रूप में की गई है। मृत युवक धीरज कुमार अपने दीदी के घर पंचदेवरी प्रखण्ड के रूपी बगहीं निवासी विनोद सिंह के यहा रहता था। वह किसी नीजि काम से शुक्रवार को कहीं गया हुआ था। वापस लौटने के क्रम में घटना हो गई। ठोकर तीव्र होने से बाइक का अलगा हिस्सा पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। शौच के लिए निकले स्थानीय चौकिदार कन्हैया प्रसाद ने शव को देखा। शव को अपने कब्जे में कर घटना की सुचना कटेया थाने के अपने वरीय पदाधिकारियों को दी। सुचना मिलने के बाद कटेया थानाध्यक्ष कुमार रजनीकान्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया।