गोपालगंज जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी द्वारा केंद्रीय पुस्तकालय का किया गया निरीक्षण
गोपालगंज ज़िला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी द्वारा ज़िला केंद्रीय पुस्तकालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा जीणोद्धार के उपरांत पुस्तकालय की बदली तश्वीर को देखकर काफी खुशी व्यक्त की गयी।
ज़िला पदाधिकारी द्वारा पुस्तकालय की बॉउंड्री वॉल, स्टडी रूम, बुनियादी सुविधाओं यथा पानी, शौचालय, डेस्क, कुर्सी, एसी, मेज, प्रतियोगी किताबों की उपलब्धता इत्यादि का निरीक्षण किया गया। इस दौरान ज़िला पदाधिकारी द्वारा पुस्तकालय की शानदार व्यवस्था को लेकर सम्बंधित पदाधिकारियों की तारीफ की गयी।
निरीक्षण के क्रम में ज़िला पदाधिकारी द्वारा पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों से बातचीत की गयी। उन्होंने छात्रों से पुस्तकालय के सम्बंध में फीड बैक लिया। उन्होंने छात्रों से पूछा कि उन्हें और किन संसाधनों की आवश्यकता है।
ज़िला पदाधिकारी को पुस्तकालय में देखकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र खुशी से झूम उठे। छात्रों ने जिला पदाधिकारी को वर्षो से अपनी बदहाली पर रो रहे ज़िला केंद्रीय पुस्तकालय के जीणोद्धार के लिए आभार व्यक्त किया। छात्रों ने कहा कि अब हमें बिना किसी शुल्क के शांत व बेहतर वातावरण में पढ़ने का मौका मिल रहा है।उन्होंने कहा कि पुस्तकालय में शुद्ध पेयजल, वातानुकूलित स्टडी रूम, प्रतियोगिता परीक्षाओं से सम्बंधित पुस्तको की उपलब्धता है।
ज़िला पदाधिकारी द्वारा सम्बन्धित पदाधिकारियों को पुस्तकालय के ग्राउंड फ्लोर में अतिरिक्त स्टडी रूम डवलप करने का निदेश दिया गया।उन्होंने कहा कि विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों की बढ़ती तादाद को देखते हुए अब अतिरिक्त स्टडी रूम की आवश्यकता है।
इस दौरान अनुमण्डल पदाधिकारी गोपालगंज डॉ. प्रदीप कुमार, ईओ गोपालगंज ,ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपालगंज मौजूद रहे।
.