तृणमूल कांग्रेस के बिहार प्रभारी ने कहा “बिहार में है घोटाले की सरकार”
बिहार में घोटाले की सरकार चल रही है। बड़े भाई एवं छोटे भाई मिलकर घोटाले पर घोटाले कर रहे हैं। यह बातें शुक्रवार की देर शाम जिला के बैकुंठपुर प्रखंड के महुआ गांव में एक सभा को संबोधित करते पश्चिम बंगाल तृणमूल कांग्रेस के विधायक सह बिहार-झारखंड एवं उत्तर प्रदेश के संगठन प्रभारी अर्जुन सिंह ने कही। अर्जुन सिंह यहां शुक्रवार की देर शाम बैकुंठपुर प्रखंड के महुआ गांव में संगठन की मजबूती को लेकर पहुंचे थे।
विधायक अर्जुन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार नोटबंदी कर गरीबों को तबाह कर दी है। न तो काला धन वालों का बैंक खाता अब तक सील किया गया और न हीं जनधन योजना के तहत गरीबों को लाभांवित किया जा सका। केंद्र सरकार की सारी योजनाएं फ्लॉप कर गई है। उन्होंने कहा कि बिहार के सभी जिलों में अपने पार्टी के संगठन की मजबूती को लेकर नये चेहरों की तलाश कर रहे हैं। यहां पार्टी के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म दिख रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी बिहार के सभी सीटों पर लोकसभा और विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। इसके लिए बिहार के सभी विरोधी पार्टियों को एक प्लेटफार्म पर लाया जाएगा। उन्होंने गोपालगंज जिले में संगठन की मजबूती की जिम्मेवारी सतीश कुमार को सौंपी।
मौके पर राज्य कन्वेनर राजू सिंह, अरविंद कुमार, सुनील कुमार, धर्मेंद्र तिवारी सहित कई लोग शामिल थे।