गोपालगंज: अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध प्रशासन का अभियान जारी, पोखरे से हटाया गया अतिक्रमण
गोपालगंज के पचदेवरी प्रखंड में प्रशासन का अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है। लोगों में बुलडोजर का खौफ बना हुआ है। प्रखंड में महुआवां गांव के पोखरे के भीटा पर मकान बनाकर किए गए अवैध कब्जे को मंगलवार को बुलडोजर चलवाकर हटवाया गया। इससे पहले लोग अपने घरों के टीनसेड वह भूसा आदि हटाने में लगे रहे।
सीओ आदित्य शंक ने बताया कि पोखरे के भीटा पर विरेन्द्र बैठा, हरेन्द्र बैठा सहित तीन लोगों ने मकान आदि निर्माण कर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया था, उसे हटा दिया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। अतिक्रमण संबंधित कब्जेदार को कब्जा हटाने के लिए कई बार नोटिस जारी की गई थी, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने नहीं हटाया। जिसको लेकर मंगलवार को कार्रवाई की गई। सीओ ने कहा कि जल जीवन हरियाली के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है। अभियान में कोई रुकावट ना हो, इसको लेकर प्रशासन पूरी मुस्तैदी से तैनात है।
इस मौके पर पंचदेवरी बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव, पिकट प्रभारी रियाज हुसैन सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।