गोपालगंज

गोपालगंज: तीन दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में फोटो प्रदर्शनी का किया गया शुभारंभ

गोपालगंज: देश की आजादी के महान स्वतंत्रता सेनानियों एवं गुमनाम नायकों को याद करने और नई पीढ़ी को उनके बारे में बताने के उद्देश्य से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के रीजनल आउटरीच ब्यूरो, पटना द्वारा आज दिनांक 01 जून, 2022 को गोपालगंज के अंबेडकर भवन में तीन दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन ज़िला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन एवं सूबे के खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

एक तरफ जहाँ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ज़िला पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों को इस प्रकार के फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से याद कर रहे हैं और उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे रहे हैं। आम जनों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोग फोटो प्रदर्शनी को देखें, समझे और अपने बच्चों को भी लाकर दिखाएं। उन्होंने कहा कि इन फोटो प्रदर्शनी में ऐसे कई गुमनाम चेहरों को दर्शाया गया है, जिन्हें शायद किताब के पन्नों में भुला दिया गया गया है।

वही दूसरी तरफ ज़िले के सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने कहा कि भारत सरकार की यह एक सराहनीय पहल है, जिसके माध्यम से लोगों को और आने वाली नई पीढ़ियों को भारत के स्वतंत्रता संग्राम एवं उनके नायकों के बारे में तस्वीरों के माध्यम से बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फोटो प्रदर्शनी में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े कई गुमनाम नायकों के बारे में बताया गया है। इन दुर्लभ तस्वीरों को लोगों को अवश्य देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों के आदर्शों एवं संदेशों को आत्मसात करने की आवश्यकता है। इसे एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक पहुंचाने की जरूरत है।

वही सूबे के खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम द्वारा कहा गया कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर लगाई गई इस फोटो प्रदर्शनी को ना केवल आमजनों को देखने की आवश्यकता है बल्कि उन्हें अपने बच्चों को भी लाकर दिखाने की जरूरत है। हम आज जिनकी वजह से खुले आकाश में, खुली सांस ले रहे हैं, उन महान स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में हमें आने वाली पीढ़ियों को बताने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बीते 8 वर्षों में केंद्र की सरकार ने गरीबों, पीड़ितों तथा समाज के सभी वर्गों के लिए सवा सौ से भी अधिक योजनाएं शुरू की है। उन योजनाओं की जानकारी एवं लाभ लोगों को लेना चाहिए।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के लोक एवं संचार ब्यूरो, नई दिल्ली के प्रधान महानिदेशक सत्येंद्र प्रकाश ने कहा कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर इस तरीके के कार्यक्रम पूरे देश भर में आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी किस तरह का आजाद भारत चाहते थे, उनके प्रयासों और आदर्शों के महत्व को समझने तथा अपने बच्चों को समझाने की आवश्यकता है। लोग खुद भी फोटो प्रदर्शनी देखें और अपने बच्चों को भी लेकर आएं। उन्होंने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा चित्रांकन प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। आरओबी, पटना द्वारा 31 मई को डॉ जाकिर हुसैन संस्थान में आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमशः सोनाली, स्वातिका एवं अंजलि को दिया गया। वे सभी बीसीए सेकंड ईयर की छात्राएं हैं। इसके अलावा चित्रांकन प्रतियोगिता में शामिल हुई कोमल, शिफा, रश्मि, दिव्यंका एवं अन्य बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया।

कार्यक्रम के अंत में सांसद एवं खनन मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर डिजिटल जागरूकता रथ को रवाना किया। यह डिजिटल रथ अगले दो दिनों तक जिले में केंद्र सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में आम जनों को जागरूक करेगी।

मौके पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के प्रधान महानिदेशक सत्येंद्र प्रकाश, अपर महानिदेशक एस के मालवीय, रीजनल आउटरीच ब्यूरो, पटना के कार्यक्रम प्रमुख सह क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पवन कुमार सिन्हा, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जावेद अख्तर अंसारी, सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ग्यास अख्तर अंसारी, सर्वजीत सिंह, अमरेंद्र मोहन तथा नवल किशोर झा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!