गोपालगंज के सिधवलिया चीनी मिल का गन्ना विभाग के प्रधान सचिव ने किया निरीक्षण
गन्ना विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ के नेतृत्व में पांच सदस्य टीम ने गुरुवार की शाम भारत सुगर मिल्स सिधवलिया पहुंचकर सुरक्षा की जांच की। सासामुसा चीनी मिल हादसे की जांच कर लौटे प्रधान सचिव ने सिधवलिया सुगर फैक्ट्री के डोंगा, रिफाइनरी, पावर प्लांट, आरओ प्लांट, मिल हाउस सहित विभिन्न स्टेशनों की जांच की। जांच के दौरान प्रधान सचिव ने उप महाप्रबंधक शशी केडिया, महाप्रबंधक बलवंत सिंह गरेवाल, टेक्निकल मैनेजर ओमप्रकाश सिंह, प्रोडक्शन मैनेजर राकेश कुमार के अलावे गन्ना विभाग के पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।
मौके पर मौजूद श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार, केन कमिश्नर, जिला गन्ना पदाधिकारी के अलावे कई अधिकारियों ने जांच की। अधिकारियों ने मिल में कार्यरत कर्मियों की सुरक्षा और बचाव कार्यों की समीक्षा की। जांच के दौरान अधिकारियों ने मील के संयंत्रों को दुरुस्त पाया तथा सुरक्षा व संरक्षा व्यवस्था पर पूरी तरह संतोष व्यक्त किया। चीफ केन सेक्रेटरी ने किसानों के साथ मिल प्रबंधन को उचित व्यवहार अपनाने की सलाह दी। साथ हीं उन्नत प्रभेद से गन्ने की खेती करने वाले किसानों को पुरस्कृत करने के लिए भी प्रबंधन को कहा। जांच के दौरान मिल के कर्मचारी से लेकर पदाधिकारी तक पूरी तरह अलर्ट दिखे।