गोपालगंज

गोपालगंज: दो माह तक चलेगा “हर घर दस्तक” अभियान, घर-घर जाकर दी जायेगी कोविड वैक्सीन

गोपालगंज: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अलग-अलग उम्र के लाभार्थियों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए विभिन्न स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। जिले में टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 31 जुलाई तक हर घर दस्तक अभियान चलाया जायेगा। इसको लेकर राज्य स्तर से सिविल सर्जन और जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। जिले में टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों के लिए पंचायतवार और वार्डवार माइक्रोप्लान तैयार कर टीकाकरण किया जायेगा।

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. शक्ति कुमार सिंह ने बताया कि हर घर दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित किया जायेगा। इसके लिए सभी सहयोगी संस्थाओं से मदद ली जायेगी। केयर इंडिया, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ, जीविका और पंचायत प्रतिनिधियों से सहयोग लिया जायेगा। 01 जून से 31 जुलाई तक सभी आयु श्रेणी का पंचायतवार हर घर दस्तक कार्यक्रम अन्तर्गत टीकाकृत करना है। सभी प्रीकॉशन डोज ड्यू के अनुसार एवम 12 से14, 15 से 18, 18 से 59 एवम 60+ के सभी लाभार्थियों को टीकाकृत करना है।

सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि पहले तथा दूसरे डोज लेने के नौ माह बाद प्रीकॉशनरी डोज यानि बूस्डर डोज अवश्य लें। 12 वर्ष तथा इससे अधिक उम्र के सभी लोग अपना टीकाकरण जरूर करायें। विशेषकर वैसे युवा जिनकी उम्र 12 या इससे अधिक है वे अपना पहला, दूसरा तथा बूस्टर डोज समय पर जरूर लें। कोरोना संक्रमण के खतरों से बचाव को टीकाकरण बहुत जरूरी है। युवा बिना डरे टीका लें।अपने साथियों को भी टीका लेने के लिए प्रेरित जरूर करें। 18 वर्ष या इससे अधिक आयुवर्ग वाले सभी लोग जिन्होंने अपनी पहली और दूसरी डोज ले ली है वे अपने निर्धारित समय पर बूस्टर डोज अवश्य प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!