गोपालगंज में छेड़खानी का विरोध करने पर आंगन में खाना बना रही छात्रा पर फेंका तेजाब, दो गिरफ्तार
गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाने के उसरी गांव में बुधवार की देर शाम दो सिरफिरे युवकों ने आंगन में खाना बना रही एक सोलह वर्षीया छात्रा को तेजाब फेंक कर जख्मी कर दिया। वह 9वीं में पढ़ती है। जख्मी छात्रा को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। सीरिंज से तेजाब फेंके जाने से छात्रा के पूरे चेहरे पर डार्क स्पॉट बन गया है। पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए तेजाब फेंकने वाले दोनों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
पीड़िता की मां के बयान पर बैकुंठपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित उसरी गांव के मुन्ना साह के पुत्र सोनू कुमार व मिश्री साह के पुत्र राजा कुमार से गहन पूछताछ की है। पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी ने घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की है। एसपी ने जांच के बाद दोनों आरोपितों को जेल भेजने का निर्देश दिया। पुलिस ने दोनों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पीड़िता की मां ने बताया कि बेटी घर में खाना बना रही थी। उसी समय दोनों युवक पहुंचे और इंजेक्शन देने वाली सीरींज से चेहरे पर तेजाब से हमला कर दिया, जिससे उसके दाहिनी तरफ का चेहरा जल गया। परिजनों के अनुसार दोनों युवक छात्रा की पहले से पीछा कर रहे थे। बगल के रहने वाले आरोपित के अश्लील गाना बजाने व छेड़खानी की वह विरोध कर रही थी। इसको लेकर कई बार विवाद भी हुआ था।
घटना के बाद स्कूलों- कालेजों में पढ़ने वाली किशोरियों व युवतियों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। घर से अकेले आने जाने वाली लड़कियां सहमी हुई हैं। अभिभावकों की माने तो स्कूल व कोचिंग जाने वाले रास्ते पर मनचले व सिरफिरे हर हमेशा मंडराते रहते हैं। आए दिन छेड़खानी की घटनाओं को रोकने में पुलिस विफल साबित हो रही है। लोक लाज के भय से पीड़िता व अभिभावक पुलिस से इसकी शिकायत करने से भी हिचक रहे हैं।