गोपालगंज

गोपालगंज शहर के मौनिया चौक स्थित सैकड़ों साल पुराने हनुमान मंदिर में चोरो ने जमकर मचाया उत्पात

गोपालगंज शहर के अति व्यस्त मौनिया चौक स्थित सैकड़ों साल पुराने हनुमान मंदिर में बीती रात चोरों ने धावा बोलकर जमकर उत्पात मचाया। ताला तोड़कर मंदिर में घुसे चोरों ने पहले गांजा पीया, उसके बाद भगवान के एक-एक गर्भगृह में कीमती सामानों की तलाशी ली। जब कुछ हाथ नहीं लगा तो चोरों ने मंदिर के शिखर, त्रिशूल और गेट को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। चोरी की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की।

मंदिर के पुजारी अंकेश कुमार मिश्रा ने बताया है कि वे शुक्रवार की सुबह मंदिर खोलने के लिए गए तो देखा कि मंदिर के गेट में लगाया गया ताला गायब है। चोर ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किए हैं। इसके बाद शिव जी के गेट को खोलकर उसमें रखे में त्रिशुल, आठ प्लेट, दो लोटा, एक पंचपात्र समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली है। पुजारी ने बताया कि मंदिर के ऊपर लोहे के त्रिशुल को पीतल के रंग में लगाया गया था। चोर उसे पीतल समझकर उखाड़ दिए। बाद में वहीं फेंककर फरार हो गए। मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पुजारी ने नगर थाने में आवेदन दे दिया है। आवेदन मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में जुट गई है।

वहीं जांच के लिए पहुंचे पुलिस अधिकारी का कहना है कि यह नशेड़ियों का करतूत हो सकती है। मंदिर के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की पुलिस जांच कर रही है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर परिसर के पास अराजक तत्वों ने अपना अड्डा बना लिया है। इस संबंध में कई बार शिकायत भी की गई लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। लोगों का कहना है कि अराजक तत्वों की हिम्मत बढ़ने का ही परिणाम है कि अब मंदिर को ही निशाना बनाते हुए यहां पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!