गोपालगंज

गोपालगंज: डीडीसी ने पंचदेवरी अंचल कार्यालय तथा आरटीपीएस का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

गोपालगंज: बिहार सरकार के मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में डीडीसी अभिषेक रंजन ने बुधवार को पंचदेवरी अंचल कार्यालय तथा आरटीपीएस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अंचल के सभी कर्मियों, राजस्व कर्मचारियों तथा पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार के पैसों पर काम करने वालों के विरुद्ध शिकायत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को बक्सा नही जायेगा।

डीडीसी अभिषेक रंजन ने कहा कि हम लोगों की नियुक्ति आम लोगों को सुविधा देने केलिए हुई है। इस दौरान डीडीसी ने आरटीपीएस कार्यालय में आम लोगों को बनने वाले प्रमाणपत्रों की जांच किये, तथा कार्य के निष्पादन में देरी पर सम्बंधित कर्मियों को फटकार लगायी। उन्होंने सूचना के अधिकार के नियम में लोगों द्वारा मांगी गई जमाबंदी, लोक शिकायत निवारण संबंधित संचिकाओं का संधारण, भूमि दखल दहानि, अतिक्रमण वाद में कितनी प्रगति, कितने भूमिहीनों को भी उपलब्ध कराई गई, भु- मापी निष्पादन में लंबित तथा प्रस्तावित की स्थिति, सभी प्रकार के ऑनलाइन सेवाओं की अद्यतन स्थिति, कितने प्रमाण पत्रों का निष्पादन हुआ, कैश बुक , कितना पेंडिंग है, पेंडिंग का कारण का उल्लेख क्यों नहीं है, आवेदनों के आगत और निर्गत की पंजी के संधारण की वर्तमान स्थिति की जांच की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस कर्मी द्वारा कार्य में लापरवाही बरती गई होगी उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की रीपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।

मौके पर सीओ आदित्य शंकर , बीडीओ  मनीष कुमार श्रीवास्तव , प्रभारी अंचल निरीक्षक सत्येंद्र सिंह , अंचल नाजिर मनोज यादव , सहायक लिपिक अनिल कुमार , अंचल अमीन त्रिभुवन झा आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!