गोपालगंज में शादी कर लौट रहे दूल्हे की गाड़ी और टेम्पो से भिडंत, टेम्पो चालक की मौके पर हुई मौत
गोपालगंज में शादी कर लौट रहे दूल्हे की गाड़ी का टेम्पू से भिडंत हो गया। जिसमें टेम्पू चालक की घटना स्थल पर मौत हो गई। तो वही कार सवार दुल्हन सहित तीन लोग घायल हो गए। घटना मंगलवार दोपहर कुचायकोट थाना क्षेत्र के सिरिसिया गांव के समीप एनएच 27 की है।
बताया जाता है की दरभंगा से शादी कर लौट रहे दूल्हे की कार की टेम्पू से आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें टेम्पू चालक नेयाज आलम की घटना स्थल पर मौत हो गई। जो कुचायकोट थाना क्षेत्र के बाबू सिरिसिया गांव का निवासी था। वही कार सवार दुल्हन सहित तीन लोग घायल हो गए।
दुल्हा पवन कुमार ने बताया कि वे यूपी के बदायूं का रहने वाला है। बारात कल दरभंगा जिले के मोहनपुर गई थी। बीती रात ललिता कुमारी से उसकी शादी हुई। जिसके बाद वो दुल्हन को लेकर वापस लौट रहा था। तभी टेम्पू व कार की भिड़ंत हो गई। जिसमें दुल्हन व उसके पिता सहित तीन लोग घायल हो गए।
वहीं घटना की सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची कुचायकोट पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है। वही घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।