गोपालगंज: ट्रैक्टर ने झारखंड के तीन मजदूरों को कुचला, एक नाबालिग महिला मजदूर की हुई मौत
गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के नवादा गांव के पास ट्रैक्टर ने झारखंड के तीन मजदूरों को कुचल दिया. हादसे में एक नाबालिग महिला मजदूर की मौत हो गयी, जबकि दो महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों महिला मजदूरों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सीवान रेफर किया गया है. मृतक महिला मजदूर की पहचान झारखंड के लोहरदगा जिला के रामपुर गांव निवासी शिव लोहार की पुत्री 17 वर्षीय खुशबू कुमारी बताई गयी है. वहीं घायलों की पहचान झारखंड के रामलाल उरावं की पत्नी शीला देवी और मोहन लोहार की पत्नी आरती कुमारी के रूप में किया गया. हादसा होने की सूचना पाकर पहुंची बरौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
बताया जाता है कि तीनों महिला मजदूर नवादा गांव में सिटी चिमनी नाम के ईट-भट्ठा पर काम करती थीं. शनिवार को कच्चा ईंट लदे ट्रैक्टर-ट्राली पर बैठकर ईट-भट्ठा पर जा रहीं थीं. चिमनी के पास पहुंचते ही तीनों महिलाएं अचानक ट्रैक्टर से नीचे गिर गयीं और ट्रैक्टर के चपेट में आ गयीं. आसपास के लोग पहुंचते तबतक खुशबू कुमारी नाम की किशोरी की मौत हो चुकी थी. जबकि अन्य दो घायल महिलाओं को प्राथमिक इलाज के बाद सीवान सदर अस्पताल रेफर किया गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने खुशबू कुमारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दोनों घायल तथा मृतक झारखंड के लोहरदगा जिले के रामपुर गांव के बताये गये हैं, जो वर्षों से इस ईट-भट्ठा पर पूरे परिवार के साथ मजदूरी करते आ रहे हैं.
वहीं बरौली थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार साह ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. अभी किसी तरह का आवेदन नहीं मिला है. मौत हुई है, इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद जो भी स्थिति आयेगी उसके अनुसार कानूनी कार्रवाई की जायेगी.