गोपालगंज के थावे जीआरपी ने ट्रेन द्वारा लाई जा रही शराब के साथ कारोबारी को किया गिरफ्तार
गोपालगंज के थावे जी आर पी स्कार्ट पार्टी ने आज सवारी गाडी द्वारा अवैध तरीके से लाई जा रही शराब को जब्त करते हुए दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है कि सवारी गाड़ी संख्या 55076 गोरखपुर-सिवान में सिपाया और सासामुसा के बीच जी आर पी द्वारा बोगी तलासी के दौरान 40 बोतल शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। जी आर पी प्रभारी अरुण देव राय ने बताया कि गिरफ्तार युवक मीरगंज थाना के हरखौली वार्ड 13 निवासी सकलदेव सिंह का पुत्र सतेन्द्र कुमार के पास से 30 पीस 180 एम् एल का इवनिंग शराब और उचकागांव थाना के महैचा गांव के वार्ड 14 निवासी राकेश राम के पास से 10 पीस 180 एम एल का 8 पी एम शराब बरामद किया गया। जी आर पी प्रभारी ने बताया की दोनों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियंम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में सोनपुर भेज दिया गया। स्कार्ट पार्टी में बाबर अली, विनोद कुमार,रंजीत पंडित,राजेंद्र प्रसाद आदि जी आर पी पुलिस मौजूद थे।