गोपालगंज: 29 दिनों पूर्व पैर फिसल कर गंडक नदी में डूबने से लापता युवक का शव हुआ बरामद
गोपालगंज में यज्ञ के जलभरी करने गए एक युवक का पैर फिसल जाने के कारण गंडक नदी में डूबने से मौत हो गई। जिसका शव बुधवार सुबह घटना स्थल से कुछ दूरी पर बरामद हुआ। बरामद शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना के सन्दर्भ में लोगों ने बताया कि सिधवलिया थाना क्षेत्र के बलरा ग़ांव निवासी बैजनाथ महतो के बेटा मनु कुमार 14 फरवरी को हसनपुर गांव के पास गंडक नदी में जलभरी कार्यक्रम में शामिल होने गया था। इसी बीच वह जलभरी में शामिल लड़कियों को दे रहा था तभी पैर फिसल जाने के कारण वह गंडक नदी के गहरे खाई में चला गया। स्थानीय गोताखोरों के द्वारा उसकी काफी खोजबीन की गई। लेकिन उसका शव नहीं मिल सका। आज सुबह कुछ ग्रामीण नदी के पास गए हुए थे। तभी घटना स्थल से कुछ दूरी पर उसका शव दिखाई दिया। शव मिलने के सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा उसकी पहचान की। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक चार भाइयों में मांझील था। फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गई।