गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड के मगहिया पंचायत में 27 बड़े वकायेदारों के काटे गए बिजली कनेक्शन
गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड के मगहिया पंचायत के विभिन्न गांव में मंगलवार को अभियान चलाकर बिजली विभाग ने बड़े बकायेदारों के कनेक्शन कांटे।
स्थानीय जेई अजीत कुमार ने बताया कि मगहिया पंचायत के छितौना, मगहिया, गिरधर पोईया सहित आधा दर्जन गांवों में 27 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए हैं। वहीं एक सौ लोगों को नोटिस दिया गया है। उन्होंने बताया कि कई बार नोटिस देने के बाद भी राशि का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई हुई है। बिजली विभाग के कार्रवाई के बाद बड़े बकायेदारों के बीच खलबली मची हुई है। जेई ने बताया कि पंचदेवरी प्रखंड में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। ऐसे में राजस्व वसूली जरूरी है। राजस्व वसूली को लेकर विभाग कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों के कनेक्शन काटे गए हैं। उन्हें एक महीने के अंदर राशि भुगतान करने का आदेश दिया गया है। नहीं करने पर उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।