गोपालगंज: पूर्व विधायक मनजीत सिंह ने सीएम को पत्र लिखकर अस्पतालों की व्यवस्था से कराया अवगत
गोपालगंज: बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मनजीत सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गोपालगंज में अस्पतालों की व्यवस्था से अवगत कराया। साथ ही पत्र के माध्यम से अस्पतालों में बेड की सुविधा बढ़ाने की मांग की और ऑक्सीजन की आपूर्ति भी सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री से निवेदन किया तथा बरौली में भी कोबिड केयर सेंटर खोलने की मांग की है
इस पत्र में पूर्व विधायक मनजीत सिंह ने कहा कि सभी जगहों पर वेंटिलेटर की सुविधा जल्द से जल्द शुरू कराई जाए ताकि गोपालगंज वासियों को राहत मिल सके। इसके साथ ही मनजीत सिंह ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि गैस की आपूर्ति में लगे लोगों को भी फ्रंटलाइन वर्कर के श्रेणी में रखकर उनका भी टीकाकरण कराया जाए। क्योंकि एलपीजी गैस का सिलेंडर लेकर बहुत सारे कर्मचारी लोगों के घरों में जाते हैं जिसके वजह से कई लोग संक्रमित भी हो रहे हैं। इसलिए उनको भी कोविड-19 का टीका देने की आवश्यकता है। अन्यथा आने वाले वक्त में एलपीजी गैस की आपूर्ति में भी एक बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा।