गोपालगंज: कुचायकोट बलथरी चेक पोस्ट पर 275 पेटी शराब के साथ ट्रक जब्त, चालक हुआ गिरफ्तार
गोपालगंज: तस्करों द्वारा इस कोरोना काल में भी शराब तस्कर तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। लगातार पकड़ी जा रही गाड़ियों के बाद भी तस्कर शराब के तस्करी बेखौफ कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश की सीमा से निकलकर यह तस्कर बिहार सीमा में घुसते ही धर लिए जाते हैं तथा इन के वाहन जप्त होने के साथ ही तस्करों को जेल भेजा जा रहा है। ताज़ा मामला कुचायकोट का है जहाँ वाहन जांच के दौरान ट्रक समेत 275 पेटी शराब जब्त की गयी है। वहीं ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामले में थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने बताया कि शनिवार की सुबह राजस्थान से शराब लेकर आ रहे एक ट्रक की तलाशी के दौरान ट्रक को जप्त किया गया। जिसका नंबर Gj.2-z4788 है तथा चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसमें वह मुजफ्फरपुर शराब पहुंचाने की बात बताई। जांच में ट्रक से 275 पेटी शराब बरामद की गई। ट्रक चालक राजेश मटेला ग्राम करनपुरा थाना व जिला शिकार राजस्थान को पुलिस ने गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया।