गोपालगंज

गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड कार्यालय में पंचायत समिति की बैठक का हुआ आयोजन, उठे कई मुद्दे

गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार भवन में आयोजित पंचायत समिति के बैठक में आवास निर्माण में धांधली और अवैध वसूली, मध्यान भोजन योजना के तहत चावल वितरण और पंचायतों में संचालित नल जल योजना में भ्रष्टाचार का मुद्दा छाया रहा। बैठक के दौरान सदस्यों द्वारा विभिन्न योजनाओं में भ्रष्टाचार और धांधली का मुद्दा भी जोर शोर से उठाया गया।

सदस्यों का कहना था कि आवास निर्माण के चयन में धांधली बरती जाती है। आवास सहायकों के माध्यम से पंचायत में चयनित लाभुकों को आवास दिलाने का झांसा देकर मोटी रकम की उगाही की शिकायत मिलती रहती है। इस योजना में सदस्यों ने सूची में हेरफेर का भी आरोप लग रहा है।

पंचायत समिति सदस्य गुड्डू तिवारी द्वारा विद्यालयों में पूर्व से संचालित मिड डे मील योजना के तहत बच्चों में चावल वितरण में गड़बड़ी का मामला उठाते हुए इसकी जांच की मांग की। बैठक में विभिन्न पंचायतों में संचालित नल जल योजना में की गई गड़बड़ी और इसका लाभ लोगों को नहीं मिलने का भी मामला छाया रहा। अधिकांश सदस्यों का आरोप था की विभिन्न वार्ड में संचालित नल जल योजना हाथी दांत साबित हो रही है और इसका लाभ अधिकांश लोगों को नहीं मिल पा रहा है।

बैठक में बिजली बिल की समस्या को भी सदस्यों ने उठाया। सदस्यों का कहना था कि अधिकांश पंचायतों में यह शिकायत मिल रही है कि उपभोग से अधिक का बिल उपभोक्ताओं को भेजा जा रहा है। जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है।

बैठक में राशन किराशन का वितरण और राशन कार्ड नहीं बनने का भी मामला सदस्यों द्वारा उठाया गया। बैठक में अंचल पदाधिकारी उज्वल चौबे, राजस्व पदाधिकारी तथा थाने से किसी पदाधिकारी के नहीं पहुंचने पर सदस्यों ने आपत्ति दर्ज कराई।

बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख बबली सिंह ने किया। इस मौके पर बीडियो वैभव शुक्ला पंचायती राज पदाधिकारी नीतीश कुमार, पशुपालन पदाधिकारी डॉ पवन कुमार, मुखिया अर्जुन सिंह, संदीप कुमार , विमला देवी, मधु सिंह, गीता देवी ,राजेश शाह ,अरुण मिश्रा, कमलावती देवी ,उषा देवी, मिंटू देवी ,अमिता देवी ,पूनम देवी समेत तमाम सदस्य शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!