मेरी हत्या की पूरी साजिश डुमरिया में रचि गई थी – जीतनराम मांझी
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने अपने ऊपर हुए हमले को राजनीतिक साजिश बताते हुए कहा कि पूर्व सांसद राजेश कुमार की हत्या की तरह ही उनकी भी हत्या करने के लिए उनपर हमला किया गया. गया में उन्होंने कहा कि उनकी हत्या की पूरी साजिश डुमरिया में रचि गई थी.
मांझी ने अपने हत्या की साजिश का आरोप प्रत्यक्ष रूप से रौशन मांझी पर लगाया है. वहीँ अप्रत्यक्ष रूप से विधानसभा अध्यक्ष और जेडीयू नेता उदय नारायण चौधरी पर राजनीतिक साजिश का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने ऊपर हुए हमले और पूर्व सांसद राजेश की हत्या की जांच सीबीआई से कारवाने के लिए केन्द्र सरकार से मांग की है.
गौरतलब है कि डुमरिया में 26 मई को उपद्रवियों ने मांझी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनके वाहन पर पथराव किया. इतना ही नही उपद्रवियों ने मांझी के काफिले की एक गाड़ी को भी आग लगा दी थी. उपद्रवियों ने यह हमला तब किया जब दोआठ गांव में मारे गए लोजपा के दो राजनीतिक कार्यकर्ताओं के शवों के साथ ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे थे.