बिहार में पेट्रोल-डीजल पर महंगाई की मार
महंगाई से परेशान जनता के लिए एक और बुरी खबर। बिहार में पेट्रोल और डीजल के लिए आपको अब अतिरिक्त पैसों का भुगतान करना पड़ेगा। कैबिनेट की बैठक में बिहार में पेट्रोल की कीमत में 1 फीसदी और डीजल की कीमत पर 1.5 फीसदी राज्य कर बढ़ाने का फैसला किया गया। नीतीश सरकार के इस फैसले से बिहार की जनता पर महंगाई का बोझ परना तय माना जा रहा है। हाल ही में राज्य सरकार की ओर से वैट की दर में भी एक प्रतिशत की वृद्धि की गई थी।