केंद्र सरकार के 16 अफसरों से CBI ने छापेमारी कर 38.47 करोड़ रुपये जब्त किये
केंद्रीय जाँच एजेंसी (सीबीआई) ने एक गुप्त अभियान के तहत केंद्र सरकार के कई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई है। सीबीआई ने देशभर में कई जगहों पर छापेमारी में लगभग 38.47 करोड़ रुपये जब्त किये हैं, साथ ही पिछले 15 दिनों में 16 अधिकारियों के खिलाफ 14 मामले दर्ज किए हैं। इन 16 अधिकारियों में से छह ग्रेड-ए केअधिकारी तीन ग्रेड-बी में हैं और पांच ग्रेड-सी के शामिल हैं।
16 मई से 31 मई के बीच चले इस छापेमारी अभियान में सीबीआई जिन 6- A ग्रेड के अधिकारियों पर छापेमारी की उनमे आशुतोष कुमार सिंह, उप महाप्रबंधक (डीजीएम), हथकरघा और कपड़ा मंत्रालय से 25 करोड़ जब्त किये। जबकि नारायण सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक, इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड, धनबाद से सीबीआई ने 1.9 करोड़ रूपये जब्त किये। वहीँ चिनमय गोस्वामी, प्रशासनिक अधिकारी, MIACL, बेहरामपुर, मुर्शिदाबाद, से लगभग 3.87 करोड़ रुपए जब्त किये गए