गोपालगंज

गोपालगंज: बिहार बोर्ड की परीक्षा देने के लिए घर से निकली तीन छात्राओं का अपहरण, प्राथमिकी दर्ज

गोपालगंज: बिहार बोर्ड की परीक्षा देने के लिए घर से निकली तीन छात्राओं का अपहरण किये जाने का मामला सामने आया है। घटना गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र की है। अपहरण के इस मामले को लेकर नगर थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पुलिस ने अपहृत छात्राओं के परिजनों के बयान पर शिकायत दर्ज कर लड़कियों की सकुशल बरामदगी के लिए छानबीन शुरू कर दी है। जिन छात्राओं का अपहरण का मामला सामने आया है, उनमें नगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन मोहल्ला निवासी श्रीभगवान की पुत्री सीमी कुमारी, नगर थाना क्षेत्र के पुरानी चौक मोहल्ले के निवासी परशुराम महतो की पुत्री प्रीती कुमारी और बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर बाजार निवासी अमरेश कुमार की पुत्री काजल कुमारी शामिल है।

पुलिस ने पीड़ित परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर छात्राओं की सकुशल बरामदगी के लिए छानबीन शुरू कर दी है। नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग में लड़कियों के भागने का मामला आया है, लेकिन पुलिस अलग-अलग बिंदु पर भी जांच कर रही है। वहीं छात्राओं के अपहरण होने के बाद परिजनों ने अनहोनी की आशंका जतायी है।

वहीं अपहरण के बाद पुलिस ने उन युवकों के मोबाइल फोन की सीडीआर खंगालनी शुरू कर दी है, जिनपर अपहरण का आरोप है। पुलिस इसके लिए टेक्लनिकल सेल की मदद भी ले रही है। फिलहाल एक आरोपी का लोकेशन पटना और दूसरे का उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मिलने की बात बतायी जा रही है, जहां पुलिस टीम छापेमारी के लिए निकल गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!