गोपालगंज: बाल खण्डेश्वरनाथ प्राचीन शिव मंदिर की पुर्नस्थापना को लेकर निकाली गयी भव्य कलश यात्रा
गोपालगंज: ‘हर-हर महादेव, ‘जय शिव शंकर और ‘जय श्रीराम आदि जयकारे से शुक्रवार को पूरा का पूरा शहर गुंजायमान हो उठा। शहर की सड़कों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पूरा का पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था। अवसर था शहर के सिनेमा रोड में स्थित बाल खण्डेश्वरनाथ प्राचीन शिव मंदिर की पुर्नस्थापना को लेकर निकाली गयी भव्य कलश यात्रा का।
शहर के जादोपुर रोड स्थित दुर्गा मंदिर परिसर से कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया। पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर कलश यात्रा की शुरूआत करायी। इससे पहले सदर प्रखंड के मसानथाना गांव से एक बड़े पात्र में गंडक सह नारायणी नदी का जल लाया गया। यह जल यात्रा में शामिल महिलाओं व युवतियों के कलश में भरा गया। इसके बाद यात्रा की शुरूआत हुई। जो जादोपुर रोड, मौनिया चौक, मेन रोड, ब्रह्म चौक, पुरानी चौक, घोष मोड़, अस्पताल रोड व आंबेडकर चौक होते हुए प्राचीन शिव मंदिर पर पहुंची। यहां पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर पुर्नस्थापना पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ कराया।