गोपालगंज: झोला छाप डॉक्टर की लापरवाही से एक युवक की मौत, डॉक्टर क्लिनिक बंद कर फरार
गोपालगंज के विजयीपुर थाना क्षेत्र के विजयीपुर मुख्य बाजार स्थित एक झोला छाप डाक्टर की लापरवाही से एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई । मृतक का नाम रहीमुद्दीन हासमी है जो आलमीन हासमी का बड़ा लड़का है।
घटना के बारे में मिली जानकारी अनुसार विजयीपुर माड़र गाँव के आलमीन हासमी का 22 वर्षीय पुत्र रहमुदीन हासमी को हल्की बुखार लगी थी। जिसके बाद वह ईलाज के लिए विजयीपुर मेन रोड पर एक निजी क्लिनिक में गया। जहां ईलाज के दौरान उसे डाक्टर ने इंजेक्शन लगा दिया। जिसके कुछ देर बाद उसको बेचैनी होने लगी। आनन फानन में परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजयीपुर लें गये जहां चिकित्सकों ने उसे देख मृत घोषित कर दिया।
मौत की सुचना पाते ही परिजन शव को लेकर चिकित्सक के क्लिनिक पर पहुंचे। लेकिन चिकित्सक शटर बंद कर फरार हो गए थे। परिजन तथा ग्रामीण शव को रखकर शोर करने लगे। इधर, सुचना पाकर पर मौके पर पहुंची विजयीपुर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।