गोपालगंज पहुँचे सूबे के खान व भुतत्व मंत्री, हथुआ बाजार पहुँचे व पीड़ित मिठाई व्यवसाई से की मुलाकात
गोपालगंज: सूबे के खान व भुतत्व मंत्री जनक राम आज रविवार को गोपालगंज पहुँचे और कई कार्यक्रमों में शिरकत किया। इसी दौरान मंत्री जनक राम आज दोपहर हथुआ थाना के हथुआ बाजार पहुँचे व मिठाई व्यवसाई से मुलाकात की। दो दिनों पूर्व मिठाई दुकान के बाहर बाईक सवार अपराधियों ने फायरिंग कर रंगदारी की मांग की थी। जिसके बाद से व्यवसाइयों में नाराजगी है।
मंत्री जनक राम ने कहा कि उन्हें मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली की संध्या स्वीट्स दुकान के बाहर अपराधियों ने फायरिंग की व रंगदारी के लिए पर्चा छोड़ गए। जिसके बाद वे आज पीड़ित व्यवसाई से मिलने आये थे। आने का मकसद है कि प्रशाशन जो पंगु बनी बैठी है उसको धार मिले व जल्द करवाई हो। मंत्री ने कहा जिला प्रशासन अपराधियों पर करवाई कर रही है, लेकिन जितना तेज करवाई होना चाहिए नही हो रहा है। जिसको लेकर पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं।