गोपालगंज: लूट के दौरान गोली मारकर हत्या के बाद आक्रोशित सीएसपी संचालकों ने किया सड़क जाम
गोपालगंज के बैकुंठपुर थाने के पकड़ी मोड़ पर अपराधियों ने सीएसपी संचालक राम नारायण सिंह कि कल दोपहर में लूट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इसके विरोध में आज पुरे जिले भर से सीएसपी संचालक एकत्रित होकर बैकुंठपुर के राजापट्टी कोठी बाजार स्थित सिंह चौक को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। बड़ी संख्या में मौजूद सीएसपी संचालक हत्यारों की गिरफ्तारी के साथ परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे।
सीएसपी संचालको का कहा है कि जिस तरह दिन दहाड़े राम नारायण सिंह की हत्या कर दी गई है, इससे जाहिर होता है कि अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। यही कारण है कि अपराधियों द्वारा आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम दिया जा रहा है। जब तक हत्यारों को पुलिस गिरफ्तार नहीं करती है सड़क जाम जारी रहेगा। इस दौरान लोगों ने पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी भी की। सड़क जाम होने से छोटी बड़ी गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। जाम की सूचना मिलते ही कई थाने की पुलिस दल-बल के साथ जामस्थल पर पहुंचे तथा परिजनों एवं सीएसपी संचालक को समझाने का प्रयास किया। लेकिन सीएसपी संचालक हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी एवं मुआवजे की मांग पर अड़े रहे।
वहीं एसपी आनंद कुमार ने बताया की एक एसईटी टीम गठित की गयी है। टीम घटना में शामिल अपराधियों की पहचान में जुटी हुई है। एसपी ने कहा की जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा और घटना में शामिल सभी अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होगी।
बताया दे कि राम नारायण सिंह शुक्रवार दोपहर में दिघवा दुबौली स्थित स्टेट बैंक से कैश निकालकर बाइक से राजापट्टी बाजार स्थित सीएसपी केंद्र जा रहे थे। बैंक के पास से ही बाइक सवार अपराधियों ने उनका पीछा करना शुरू किया और पकड़ी मोड़ के पास पहुंचते ही अपराधियों ने ओवरटेकर कर राम नारायण की बाइक रोक दी और रुपए से भरा बैग छीनने लगे। राम नारायण ने जब लूटपाट का विरोध किया तो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और कैश से भरा बैग लूटकर हवाई फरार करते हुए फरार हो गए थे। बाद में लोगों ने जख्मी राम नारायण सिंह को पीएचसी पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी थी।