गोपालगंज: मोबाइल लूट के दौरान हत्या समेत आधा दर्जन मामलो का उद्भेदन, चार अपराधी गिरफ्तार
गोपालगंज पुलिस ने मोबाइल लूटने के दौरान हत्या कांड का जहा खुलासा कर दिया है। वही इस लूट कांड में शामिल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गए अपराधियो के पास से स्पेशल पुलिस टीम ने 8 ग्राम गलाया हुआ सोना, सोने की नथिया, चांदी का पायल और एक बाइक भी जब्त किया है। यह कारवाई हथुआ पुलिस ने मनिछापर गाव में की गयी है।
बताया जाता है की बीते 12 दिसम्बर को दिन दहाड़े बाइक सवार अपराधियो ने हथुआ सैनिक स्कूल के पास एक युवक से मोबाइल व गहने की लूट हुई थी और लूट का विरोध करने पर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। घटना के बाद एसपी के द्वारा स्पेशल पुलिस की टीम बनाकर संभावित ठिकानो पर छापेमारी कर चार अपराधियो को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये अपराधियो में गोलू कुमार, सागर कुमार, आर्यन और एक आभूषण दुकानदार शुभम कुमार सोनी शामिल है। गिरफ्तार अपराधी हथुआ के मनिछापर और हथुआ गाव के निवासी बताये जाते है। जिनका पूर्व में भी कई घटनाओ में संलिप्तता रही है।
एसपी आनंद कुमार के मुताबिक हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार, हथुआ थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सहित कई थानाध्यक्षो के नेतृत्व में स्पेशल पुलिस की टीम बनाया गया था। इस टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर हथुआ के मनिछापर में छापामारी कर तीन अपराधी व अपराधियो के द्वारा बेचे गये आभूषण को खरीदने वाले दुकानदार शुभम सोनी गिरफ्तार किया। उनके पास पुलिस टीम ने 8 ग्राम गलाया हुआ सोना, सोने की नथिया, चांदी का पायल और एक बाइक भी जब्त किया गया है। एसपी ने कहा की गिरफ्तार किये गए अपराधियो के खिलाफ वैज्ञानिक तरीके से साबुत इकठ्ठा किये गए है। जिन्हें नयालालय में पेश कर सजा दिलाई जाएगी।